अपनी बरसी से ठीक पहले हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी एक बार फिर चर्चा में आता दिख रहा है. कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ ने आतंकी बुरहान वानी से जुड़ा एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वो और उनकी पार्टी सत्ता में रहती तो वो बुरहान वानी को जिंदा रखते. Mere bas mein hota toh Burhan Wani ko zinda rakhta aur unse dialogue karta:Saifuddin Soz,कांग्रेसनेतानेकहाहमबुरहानवानीकोजिंदारखतेबातकरते
Congress सैफुद्दीन ने कहा, 'अगर मैं पावर में होता तो को मरने नहीं देता. मैं उनसे बात करता.’Government has to ensure peace, it is our aim to destroy them (terrorists): Hansraj Ahir, MoS Home on Saifuddin Soz's comment सैफुद्दीन सोज़ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने कहा, 'सरकार घाटी में शंति स्थापित करेगी और हम इनका(आतंकियों) का खात्मा करेंगे.’People who call terrorists leaders, do they want to glorify them? Terrorists will always be treated like terrorists: Nirmal Singh, Dy CM J&K वहीं जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने इस मामले में अपनी राय देते हुए कहा, 'जो लोग आतंकियों को नेता कह रहे हैं क्या वो उनका महिमा मंडन नहीं कर रहे हैं? आतंकियों से वैसे ही निपटा जाना चाहिए जैसे उनसे निपटना चाहिए.’आतंकी बुरहान वानी की बरसी को ध्यान में रखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
(责任编辑:आज का आईपीएल स्कोर)